कैसे करे खुद की फार्मा फ्रेंचाइजी मार्केटिंग शुरू ?

ayurvedic franchise company, ayurvedic products distribution
कल करे सो आज कर। 
आज करे सो अभी। 

जिंदगी में इन चंद पंक्त्तियो की आज भी वो ही प्रसंगिगता है जो पहले थी।  अपने करियर के किसी न किसी मोड़ पर हर किसी ने ये जरूर सोचा होगा की कुछ अपना किया जाये। अपना खुद का कोई बिज़नेस शुरू किया जाये। कुछ लोग जो रिस्क उठा लेते है, कुछ कर जाते है।  कुछ केवल अनुकूल समय की प्रतीक्षा में ही समय को बर्बाद करते है। 

अगर आप भी खुद की मार्केटिंग शुरु करना चाहते है तो अभी से उस दिशा में काम शुरू कर दे। अगर आप फार्मा से है तो आपके पास कही ऑप्शन है। 
  • किसी कंपनी के साथ फ्रेंचाइजी मार्केटिंग शुरू कर सकते है। 
  • खुद के प्रोडक्ट्स की OTC मार्केटिंग कर सकते है। 
  • डिस्ट्रीब्यूशन, किसी भी अच्छी कंपनी की बढ़िया विकलप है। 
  • रिटेल काउंटर 
  • एवं अन्य। 
  • मार्किट रिसर्च एक अहम भाग है जिसपर यह निर्भर करता है कि आप कितनी जल्दी मार्किट में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते है।
  • दूसरा और एक महत्वपूर्ण भाग है आपका प्रोडक्ट्स या मोलेक्युल्स सिलेक्शन। आपके प्रोडक्ट सिलेक्शन पर निर्भर करता है कि आप कितनी जल्दी उस मोलेक्युल्स की प्रिस्क्रिप्शन लिखवा सकते है। 
  • उसके बाद आपको एक अच्छी कंपनी को ढूंढ़ना होगा जिसकी प्रोडक्ट लिस्ट में वो मोलेक्युल्स हो जिनको आप मार्किट करना चाहते है। 
  • उनके साथ  मार्केटिंग एग्रीमेंट (मोनोपोली राइट्स ) कर ले। ताकि जिन जगह आप मार्केटिंग कर रहे है वहां वो किसी ओर डिस्ट्रीब्यूटर को प्रोडक्ट्स सप्लाई न कर सके। 
  • हमेशा कोशिश करे कि मार्किट में सबके साथ मधुर संबध रखे। जो आपसे ज्यादा अनुभवी है वह आपको काफी लाभ दे सकते है अपने अनुभव से।  सो हमेशा उनको सम्मान दे। 

जिंदगी एक बार मिलती है। तो क्यों न एक बार ही सही, अपना खुद का बोस बनने की कोशिश की जाये। आप किसी भी जानकारी या सहयता के लिए हमे इ-मेल कर सकते है – pharmafranchiseehelp@gmail.com या कांटेक्ट फॉर्म भर कर जानकारी ले सकते है। 

किसी भी ऑप्शन को चुनना निर्भर करता है कि आप को अनुभव किस फील्ड का है। 

हम कैसे अपनी फार्मा मार्केटिंग कंपनी शुरू कर सकते है पिछले आर्टिकल में हम डिस्कस कर चुके है। इस आर्टिकल में ‘हम कैसे फार्मा फ्रेंचाइजी मार्केटिंग शुरू करे’ इस बारे में चर्चा करेंगे। 

फार्मा सेल्स का अनुभव रखने वाले प्रोफेशनल्स फ्रेंचाइजी मार्केटिंग में सबसे सफल और क्वालिफाइड माने जाते है। यही कारण है कि फार्मा कंपनीज़ सेल्स प्रोफेशनल्स को अपने साथ जोड़ने में जायदा दिलचस्पी लेती है। अगर आप सेल्स से नहीं है तो भी आप फ्रेंचाइजी मार्केटिंग में कामयाब हो सकते है। 

Related Post:

ayurvedic franchise company, ayurvedic products distribution

1 comment

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *