सवाल :
मै 10 साल से फार्मा सेक्टर में काम कर रहा हूँ। और अपनी खुद की आयुर्वेदिक कंपनी शुरू करना चाहता हूँ। मेरे पास खुद का GST नंबर भी है। उत्तर प्रदेश में आयुर्वेदिक कंपनी शुरू करने की क्या प्रकिर्या है और कहाँ मै प्रोडक्ट रजिस्ट्रेशन करा सकता हूँ? कृपया कुल लागत के साथ पूरी डिटेल बताये। धन्यवाद।
जवाब :
कोई भी आयुर्वेदिक प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरर आपके लिए आपके ब्रांड नाम से प्रोडक्ट बना देगा। कितनी क्वांटिटी में मैन्युफैक्चरर आपके लिए आपका प्रोडक्ट बनाएगा , यह मैन्युफैक्चरर पर निर्भर करता है। कुछ मैन्युफैक्चरर छोटे बैच साइज नही लेते और कुछ मैन्युफैक्चरर कम क्वांटिटी भी बना देते है। लेकिन 200 मि. ली. लिक्विड के लिए 1000 पीसेज से कम का बैच साइज कोई नही बनाएगा। कम क्वांटिटी भी मैन्युफैक्चरर इस शर्त पर बनाते है कि बचे हुए पैकिंग मटेरियल की आप उसको पूरी राशि देते है। अगर आप पैकिंग मटेरियल खुद का देते है तो फिर कोई दिक्क्त नही होती। कैप्सूल या टेबलेट प्रोडक्ट्स में भी क्वांटिटी मैन्युफैक्चरर से मैन्युफैक्चरर अंतर डालती है। क्रीम या कास्मेटिक प्रोडक्ट्स में पैकिंग मटेरियल आपको ज्यादा महंगा पड़ सकता है।
आप शुरूआत में किसी कम क्वांटिटी में प्रोडक्ट बनवाने वाले किसी मैन्युफैक्चरर से अपने प्रोडक्ट्स बनवा सकते है। ब्रांड नाम को अप्प्रोव कराने के लिए मैन्युफैक्चरर अलग अलग राज्य में अलग अलग राशि लेते है जो कि राज्य सरकार की घोषित राशि के अनुरूप होती है। आपको कंपनी शुरू करने में लगने वाली कुल लागत का पूर्ण अनुमान तो सम्भव नही है। जोकि आपके प्रोडक्ट सिलेक्शन , क्वांटिटी , पैकिंग मटेरियल , विज्ञापन इत्यादि पर निर्भर करता है। आप एक प्रोडक्ट पर लगभग 20000 से 30000 लगा कर चलिए। कुछ खर्चे ऐसे भी निकल आते है जिनके बारे में अपने कभी सोचा भी नही होता। अगर आपको चाहिए तो थर्ड पार्टी मैन्युफैक्चरिंग में हम आपकी सहायता कर सकते है।
ब्रांड नाम को आप ट्रेड मार्क के अंतर्गत भी रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई कर सकते है। जोकि एक अलग प्रकिर्या होती है। ट्रेड मार्क रजिस्ट्रेशन ‘ऑफिस ऑफ़ दी रजिस्ट्रार ऑफ़ ट्रेड मार्क’ में अप्लाई किये जाते है। आप खुद भी ट्रेड मार्क लिए अप्लाई कर सकते है या किसी वकील जो ट्रेड मार्क रजिस्ट्रेशन का काम करते है , उनसे करा सकते है। ट्रेड मार्क की सरकारी फीस 4000 से 4500 के आस पास है। ब्रांड नाम के रजिस्ट्रेशन में 2 साल तक का समय लग सकता है वो भी तब जब ब्रांड नाम पूरी तरह से अलग हो और सरकार या किसी ओर द्वारा ब्रांड नाम पर ऑब्जेक्शन न लगा हो। अगर ऐसा है तो ज्यादा समय भी लग सकता है। ब्रांड नाम रजिस्ट्रेशन कोई अनिवार्य तो नही होता किन्तु ब्रांड नाम के गलत उपयोग से बचने के लिए इसका उपयोग हो सकता है। शुरूआत में खर्चे कम करने के लिए आप ट्रेड मार्क को थोड़े समय बाद भी अप्लाई कर सकते है। जब प्रोडक्ट अच्छा चलने लगे आप अप्लाई कर सकते है।
ज्यादा जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है : कैसे शुरू करे आयुर्वेदिक मार्केटिंग और मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ?
थर्ड पार्टी या ट्रेड मार्क रजिस्ट्रेशन में भी हम आपकी सहायता कर सकते है। आप हमे फ़ोन , ई-मेल , व्हाट अप या फेसबुक पर भी कंटैक्ट कर सकते है। कांटेक्ट नंबर है +91-8930765982
मैं आयुर्वेदिक दवाओं और कोसमैटिक की एजेंसी लेना चाहता हूं। कोई कम्पनी यदि इछुक हो तो मुझे अवसर दें।
Ayurvedic facial pack bnane ke liye Fda ka license jrurihai