प्रोडक्ट लिस्ट में जो विवरण उपयोग किया जाता है उसमे विभिन्न प्रकार के गटक होते है सबसे पहले कंपनी का चिन्ह (LOGO) को स्तापित करना चाहये। उसके बाद अपनी कंपनी की पता , फ़ोन नंबर , ई-मेल आदि के बारे में वर्णित किया जाना चाहिए। जैसा की नीचे दिए उदाहरण फार्मा फ्रेंचाइजी हेल्प के चिह्न में दिखाया गया है :
PHARMA FRANCHISEE |
Pharma Franchisee Help
V.P.O.Gheer, Distt. Karnal-132023
E-mail: pharmafranchiseehelp@gmail.com
Website: www.pharmafranchiseehelp.blogspot.com
www.healthcare-franchisee-world.blogspot.com
Facebook: https://www.facebook.com/PharmaFranchiseeHelp?ref=hl
PRODUCT LIST
|
||||||
TABLETS SECTION
|
||||||
SR.
|
BRAND
|
COMPOSITION
|
PACKING
|
NET RATE
|
MRP
|
OFFER(Per Box)
|
यहाँ हम जानेगे कुछ अलग अलग तरह की प्रोडक्ट लिस्ट के बारे में।
१. डोजेज फॉर्म (dosage form ) के अनुसार
२. क्लीनिकल यूज़ (clinical use ) के अनुसार
३. केमिकल क्लासिफिकेशन (chemical classification ) के अनुसार
डोजेज फॉर्म (dosage form ): इस विधि में प्रोडक्ट लिस्ट को उसके प्रकार के अनुसार तैयार किया जाता है। जैसेकि टेबलेट , कैप्सूल , सिरप , इंजेक्शन , ऑय इयर ड्रॉप्स इत्यादि। इस फॉर्मेट को आसानी से तैयार किया जा सकता है और जयादा तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता भी नही होती। इस फॉर्मेट को ही ज्यादातर उपयोग में लाया जाता है लिस्ट की बाकी डिटेल्स तकरीबन हर प्रोडक्ट लिस्ट में सामान ही होती है।
उदहारण :
प्रोडक्ट लिस्ट |
क्लीनिकल यूज़ : इस तरह से प्रोडक्ट लिस्ट तैयार करने के लिए आपमें तकनीकी क्षमता का होना बहुत जरूरी है। सभी प्रोडक्ट्स को उनके के अनुसार अलग अलग हिस्सों में बांटा जाता है। एक हिस्से में उस उपयोग में आने वाली सभी दवाओं को रखा जाता है। जैसेकि दर्द में काम आने वाली दवाओं को एक जगह , एंटीबैक्टीरियल को अलग हिस्से में , एंटी एलर्जिक , ऑर्थो दवा अलग , लीवर वाली दवा अलग, ब्लड प्रेशर में उपयोग की जाने वाली अलग, हर्बल और आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स इत्यादि।
उदहारण :
केमिकल क्लासिफिकेशन : इस तरह की प्रोडक्ट लिस्ट में दवा को रसायनिक गटको के अनुसार की जाती है। जैसेकि एंटीबायोटिक्स , स्टेरॉयड्स, NSAIDS, ओपोइड्स, इत्यादि। इस तरह की प्रोडक्ट लिस्ट कम प्रोडक्ट के लिए ज्यादा अच्छी रहती है।
उदहारण :
इसके आलावा और भी कुछ तरह से प्रोडक्ट लिस्ट तैयार की जाती है।
ये आप पर निर्भर करता है कि आप की प्रोडक्ट रेंज कितनी बड़ी है।
अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा है तो आप हमे फेसबुक पर लाइक करे या ऊपर दी ई -मेल पर लिखे
धन्यवाद।