हाय गाइस मै हूँ अजय कम्बोज और आज हम एक क्वेरी के बारे में बात करेंगे।
क्वेरी है कि मैं फार्मा डिस्ट्रीब्यूशन लेना चाहता हूं तो किस तरह मै अपनी नॉलेज गेन कर सकता हूं मेडिसिंस सप्लाई के रिगार्डिंग और मैं किस तरह मार्किट सर्वे कंडक्टेड कर सकता हूं बिना किसी एक्सपीरियंस के और क्या मैं किसी फार्मासिस्ट को हायर करके, अप्पोइंट करके या एक्सपीरियंस पर्सन को हायर करके होलसेल ड्रग लाइसेंस ले सकता हूं या नहीं ले सकता हूं?
तो अगर हम अपनी रिकमेन्डेशन की बात करते हैं तो कम से कम 3 से 5 साल या तो आपको जॉब करनी चाहिए as a मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव या किसी होलसेल वाले के पास आपको 3 से 5 साल कम से कम बिताने चाहिए नॉलेज लेनी चाहिए फार्मा डिस्ट्रिब्यूशन कि कैसे काम करती है यह सब चीज़े।
क्यूंकि बिना आपको एंटर किये इस चीज में, बिना फार्मा मार्किट में आए यह सीखना बहुत ही मुश्किल है कि फार्मा मार्किट कैसे काम करती है कैसे मेडिसिन सप्लाई काम करती है।
तो अगर आप एक्सपीरियंस ले लेते हो, 3 से 5 साल का एक्सपीरियंस मेरे को लगता है काफी होता है किसी भी चीज में। अगर आप पूरे जी-जान से उस सेक्टर को सीखने के लिए, हर बारीकी को सीखने के लिए काम करते हो तो 3 से 5 साल का एक्सपीरियंस मेरे हिसाब से काफी यूज़ फूल रहता है किसी भी चीज को समझने के लिए।
तो उसके बाद अगर आप डिस्ट्रीब्यूशन मार्केट में आओगे आपको पता लग जाएगा कि आपकी मार्किट में केमिस्ट कैसे से काम करते हैं, डिस्ट्रीब्यूटर कैसे काम करते हैं क्या पेमेंट टर्म रहती है कैसे किसी कंपनी की डिस्ट्रिब्यूशन ली जाती है उसके बाद आपको किसी तरह के सर्वे की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
अगर आप बिना एक्सपीरियंस के फार्मा डिस्ट्रीब्यूशन शुरू करना चाहते हो तो हम इस के पक्ष में नहीं है, हम रेकमेंड नहीं करते क्योंकि मार्किट में अगर आप बिना एक्सपीरियंस के आओगे तो ज्यादा दिन वहां पर नहीं टिक सकते हैं।
और अगर हम होलसेल ड्रग लाइसेंस की बात करते हैं तो अगर आप किसी फार्मासिस्ट को अप्पोइंट करते हो या एक्सपीरियंस्ड पर्सन को अपॉइंट करते हो तो आप easily ड्रग लाइसेंस ले सकते हो उसमें आपको इशू नहीं आएगी।
बसीकली आपको जो इशू आएगा वह आएगा आपका एक्सपीरियंस लेवल पर तो आपको फार्मा डिस्ट्रीब्यूशन में आने से पहले एक्सपीरियंस लेना बड़ा जरूरी है उम्मीद करते है यह इनफार्मेशन आपको अच्छी लगी होगी थैंक्स फॉर रीडिंग।