क्वेरी:
प्रणाम:- सर में एक गरीब लड़का और मेैने एक सैक्स की बिमारियाे के लिए आय्रुवेदिक औषधी बनाई है। और मैने (PCB)12th pass की हुई है ओर में इस औषधी को पुरे भारत के हर राज्य तथा हर शहर कस्बे। में बेचना चाहता हूँ। कृपा करके आप मुझे सारी जानकारी विस्तार पुर्वक बताए साथ ही ये भी बताए की इसमें कितना खर्च आ सकता है। सर में आपके मेल इन्तजार करूगाँ
उत्तर:
आयुर्वेदिक मेडिसिन को बेचने के लिए तो किसी लाइसेंस की जरूरत नही होती किन्तु मैन्युफैक्चरिंग करने के लिए आपको आयुर्वेदिक मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी। पुरे भारत में बेचने के लिए आपको पहले इसे बनाने का लाइसेंस चाहिए या किसी दूसरे मैन्युफैक्चरर से आपको इसको अपने नाम से बनाना पड़ेगा। उसके बाद आप इसको पुरे भारत में बेच सकते है। विस्तार में जानने के लिए क्लिक करे : कैसे शुरू करे आयुर्वेदिक मार्केटिंग कंपनी ?
पुरे भारत में बेचने के लिए आपको हर डिस्ट्रिक्ट में डिस्ट्रीब्यूटर्स बनाने पड़ेंगे। सबसे पहले आप इसे बनवाहिये और अपने आस पास की मार्किट में इसे बेचे। जब वहाँ यह अच्छी तरह बिकना शुरू हो जाये तो दूसरी जगह इसे बेचना शुरू कर दीजिये विस्तार में पढ़ने के लिए क्लिक करे कैसे बचे आयुर्वेदिक मेडिसिन्स
Mujhe sy bana hai sir