एक फार्मा मार्केटिंग कंपनी को शुरू होने में कितना समय लगता है !

ayurvedic franchise company, ayurvedic products distribution

अगर आप फार्मा मार्केटिंग कंपनी शुरू करना चाहते है तो यह आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है।  फार्मा मार्केटिंग कंपनी को शुरू करने में कितना समय लगता है। क्या क्या मुश्किलें सामने आ सकती है आपके सामने। फार्मा मार्केटिंग कंपनी शुरू करने के लिए आपको जरूरत होती है ड्रग लाइसेंस नंबर की। ये एक तरह से आपका पंजीकरण होता है ड्रग डिपार्टमेंट में। अमूमन  थोक दवा विक्रेता यानि मेडिसिन हॉल सेल लाइसेंस की आवश्यकता होती है। आपको gst भी करा लेना चाहिए। इसके अलावा आप अपनी कंपनी को प्राइवेट लिमटेड भी करा सकते है।

कंपनी का नाम ट्रेड मार्क के अंडर रजिस्टर कराना अनिवार्य तो नही है किन्तु ये आपका पहला काम होना चाहिए ताकि आपको बाद में किसी तरह की दिक्क्तों का सामना न करना पड़े। हो सके तो अपने प्रोडक्ट्स का ट्रेड मार्क रजिस्ट्रेशन भी करा ले लेकिन अपना बजट ध्यान में रखे। आप कंपनी शुरू होने के बाद भी प्रोडक्ट्स ट्रेड मार्क के लिए अप्लाई कर सकते है।  ड्रग  लाइसेंस नंबर मिलने में अलग अलग राज्यों में अलग अलग समय लगता है। कही पर ज्यादा तो कही पर कम। औसतन 30 दिन का समय लगा कर चलते है। अगर 30 दिन में ड्रग लाइसेंस आता है तो इतना समय क्या किया जाये। इस दौरान डिजाइनिंग एवं प्रिंटिंग का काम किया जा सकता है। फाइल सबमिट होने के बाद आपके पास काफी समय होता है जिसको आप ऐसे ही बर्बाद नही कर  सकते। शुरूआत में हर पल कीमती होता है। आप अगर अपना समय नष्ट करेंगे तो आपका सपना और देरी से पूरा होगा।

बिना ड्रग लाइसेंस के आप प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चर नही करा सकते। इसीलिए आपके पास समय होता है दूसरे जरूरी कामो को पूरा करने का। किसी भी नए प्रोडक्ट्स को जो औसतन समय मैन्युफैक्चरिंग होने में लगता है वो है 35 से 45 दिन। कुछ मैन्युफैक्चर कम समय में भी देने का वादा करते है किन्तु सम्भावने कम ही होती है कि आपको इससे पहले प्रोडक्ट मिल पाये। आप लाइसेंस नंबर आने तक अपने प्रोडक्ट्स की डिजाइनिंग और प्रिंटिंग वगैर करा सकते है ताकि केवल मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस में ही जितना वक़्त लगना है लगे। इन 35 से 45 दिनों में सबसे ज्यादा वक़्त जिस काम में समय लगता है वो है प्रोडक्ट्स का पैकिंग मटेरियल तैयार कराना। जो की कुल समय का 60 % समय खा जाता  है। अगर आप प्रिंटिंग का काम तैयार रखते है तो लाइसेंस आने और प्रोडक्ट आने के बीच का आपका 20 दिन के आस पास का समय बच जायेगा।

जितना लॉन्चिंग में आप समय लगाते है उतना  ही आपका खर्च बढ़ जाता है जो बहुत ही बड़ा अंतर पैदा करता है। आपके लिए हर दिन जरूरी होता है। जिस दिन आप खुद के लिए काम करने के बारे में विचार करते है और वह दिन जब आप खुद के लिए काम करना शुरू कर देते है। इसके साथ ही जब आप खुद के काम से अपनी जीविका कमाना शुरू कर देते है। इस सब के बीच एक समय का अंतर यानि टाइम गैप होता है। जोकि आपकी क़ाबलियत पर निर्भर करता है की कितनी जल्दी आप अपनी कंपनी को फायदे में ला सकते है। लेकिन इस दौरान आपको अपनी आय का कोई और जरिया भी रखना होता है। बिना किसी ओर आय के मार्किट में बने रहना मुश्किल हो जाता है। किसी भी कंपनी को लाभ में आने में कुछ समय तो लगता ही है। जिनकी मार्किट में अच्छी पैठ होती है कुछ जल्दी लाभ में आ जाते है और जिनकी तोड़े कम रिलेशनशिप होते है उन्हें तोडा ज्यादा समय लग जाता है।

लम्बे समय तक मार्किट में बने रहने के लिए आपको बहुत चीज़ो पर ध्यान रखना पड़ता है। औसतन 2 से 3 साल का समय किसी भी बिज़नेस में बहुत महत्वपूर्ण होता है। इतना ही समय कंपनी को अपने आप को बचाये रखने और मुनाफा कमाने की स्थिति तक पहंचने तक चाहिए। इतने समय आपको तय करना है कि आप अपना भरण पोषण कैसे करते है। कंपनी में भी पैसा लगेगा और दैनिक जीवन की गतिविधियों में भी। ये बात अलग है कि आपके पास पुश्तैनी पैसा पड़ा हो। किन्तु अगर आप जॉब करते है और खुद के बिज़नेस में आना चाहते है तो आपके लिए पहले 3 साल बहुत जरुरी है। चाहे आप जॉब के साथ साथ साइड बिज़नेस के तौर पर काम करे या कही और से आय का साधन हो लेकिन इतना तो एडजस्ट आपको करना ही पड़ेगा।

आपके रास्ते में बहुत से ऐसे क्षण आएंगे जब आप कहोगे कि ये तो मैने कभी सोचा ही नही था ऐसा भी हो सकता है। जोखिम और धैर्य दो ऐसी चीज़े है जो आपकी सफलता का कारण बनती है। अगर आप अपने सुरक्षित दायरे से बाहर निकल कर नए जोखिम उठाने में विश्वास रखते है तो आप अपने बिज़नेस में सफल हो सकते है। रोज नए नए चैलेंज अगर स्वीकार कर सकते है तो आपको किसी और के लिए जिंदगी भर काम करने की जरूरत नही है। ये एक ऐसा सफर है जहां कोई किनारा नही है, कोई अंत नही है। जितना हो सके उतनी ऊंचाइयों को आप पा सकते है।

जितनी भी बड़ी कंपनिया आप देखते हो कभी वो भी स्टार्ट अप थी। हजारो प्रोडक्ट्स वाली कंपनी ने भी कभी एक प्रोडक्ट्स से ही शुरूआत की होगी। मै तो भगवान से यही दुआ करता हु कि आपको हर रह में तरर्की मिले।

धन्यवाद।

अगर आपके पास कुछ सुझाव या प्रशन हो तो कृपया आप हमे मेल कर सकते है।  pharmafranchiseehelp@gmail.com   आप हमे फेसबुक पर  भी लाइक कर सकते है www.facebook.com/pharmafranchiseehelp  

ayurvedic franchise company, ayurvedic products distribution

1 comment

  1. Sir mai apni marketing company start karna chahata hu. Bt mere pas khud ka drug lic. Nahi hai. Kya stockist bana ke jiske pas hole sale ka DL ho aisa kaam kiya ja sakta hai??? Kya aisa ho sakta hai ki meri Gst bil pe maal aaye aour stockist ka dl lage qki maal uske yahan stock hoga. Plz sir help me agar aisa kuch ho sakta hai to plz mujhe bataye. Ya mai kaise kar sakta hu.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *