आज मैं बात करूंगा कि क्या फार्मा डिस्ट्रीब्यूशन आपके लिए सही है क्या आपको फार्मा डिस्ट्रीब्यूशन में आना चाहिए नहीं होना चाहिए
आप फार्मा बैकग्राउंड से है या नहीं है चाहे आपको सेल्स की नॉलेज है या नहीं है लेकिन अगर आपके पास कुछ पॉइंट्स क्लियर नहीं है तो आपको फार्मा डिस्ट्रिब्यूशन में कभी नहीं आना चाहिए।
पॉइंट वन – अगर आपको यह पता ही नहीं है कि फार्मा सेक्टर कैसे काम करता है तो आपको फार्मा डिस्ट्रिब्यूशन में नहीं आना चाहिए
पॉइंट सेकंड – अगर आप सेल्स से भी हो और आपको पेमेंट कलेक्शन का नहीं पता है। पेमेंट कलेक्शन बिल्कुल ही आपके डिस्ट्रीब्यूटर के रिस्पांसिबिलिटी है तो आपको फार्मा डिस्ट्रीब्यूशन में नहीं आना चाहिए
पॉइंट थ्री – अगर आप 5000 रुपए का माल देकर वीकली ₹500 आप कलेक्ट नहीं कर सकते तो आपको फार्मा डिस्ट्रिब्यूशन में नहीं आना चाहिए
फोर्थ पॉइंट – अगर आपको टूरिंग से डर लगता है और आप मार्किट में नहीं घूम सकते हैं डिस्ट्रीब्यूट करते हुए तो आपको फार्मा डिस्ट्रीब्यूशन में नहीं आना चाहिए
पॉइंट नंबर फाइव – अगर आपके व्यवहार में विनम्रता नहीं है और आप में patience नहीं है धैर्य नहीं है तो आपको फार्मा डिस्ट्रिब्यूशन में नहीं आना चाहिए
उम्मीद करता हूँ यह इनफार्मेशन आपको अच्छी लगी होगी